अमृत भारत एक्सप्रेस: इस राज्य को मिलने जा रही हैं 5 नई अमृत भारत ट्रेनें, चेक करें रूट और अन्य डिटेल्स
त्योहारी सीजन में रेलवे बोर्ड ने उत्तर बिहार को बड़ी सौगात देने की योजना बनाई है। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी के लिए पांच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है। यात्री सुविधा में इजाफा करते हुए रेलवे बोर्ड ने 26 नई अमृत भारत ट्रेनें चलाने को मंजूरी दी है।
इनमें से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी को एक-एक तथा दरभंगा को दो नई ट्रेनें मिली हैं। इन ट्रेनों के नियमित परिचालन के लिए बोर्ड ने संबंधित रेलवे जोन से परिचालन का समय मांगा है। इन ट्रेनों का परिचालन शुरू होने के बाद बिहार के यात्रियों को रेलवे की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं में बड़ा इजाफा होगा।
बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अमृत भारत ट्रेन मुजफ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से नई दिल्ली/हिसार, समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल और बरौनी से उधना (सूरत) के बीच चलेगी। रेलवे जोन और डिवीजनों ने स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। फिलहाल रूट तय नहीं है। उम्मीद है कि दरभंगा-नई दिल्ली के बीच चलने वाली दोनों अमृत भारत ट्रेनें भी मुजफ्फरपुर, गोरखपुर होकर चलेंगी।