आज की ताजा खबर LIVE: जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचें
बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान दाना कुछ ही घंटों में ओडिशा के तट से टकराएगा. भारत दौरे पर आ रहे जर्मनी के चांसरओलाफ बस्कोल्ज पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 25 अक्टूबर को होगी. इस बैठक में कांग्रेस के बचे हुए प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग सकती है. हरियाणा विधानसभा का सत्र कल यानि 25 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. रघुवीर सिंह कादियान को सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की खुदाई कर सर्वेक्षण कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं की बहस पूरी हो गयी. कोर्ट 25 अक्टूबर को अपना आदेश सुना सकती है. बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट एरिया में पानी के छिड़काव की फ्रिक्वेंसी बढ़ाई जाएगी.संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने बुधवार को धान की कथित धीमी खरीद के विरोध में 25 अक्टूबर को पंजाब में भर में सड़कें अवरूद्ध करने की घोषणा की. नीचे पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स…