आज न जयंती है न पुण्य तिथि, लेकिन गूगल ने गायक केके का डूडल क्यों बनाया? कारण सामने आया
Google Doodle द्वारा केके को याद करना: Google समय-समय पर अपने डूडल के जरिए विभिन्न चीजों का जश्न मनाता नजर आता है। कभी डूडल किसी त्योहार का जश्न मनाता है तो कभी किसी सितारे का जन्मदिन मनाता है. आज यानी 25 अक्टूबर को गूगल ने दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ के.के. का डूडल बनाया है। आइए जानते हैं आज केके को क्यों याद किया गया.
उन्होंने 1996 में इस गाने से डेब्यू किया था
मशहूर पार्श्वगायक के.के. अपनी गायकी और रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं। आज ही के दिन 1996 में केके ने फिल्म मैचेस के गाने ‘छोड़ ऐ हम वो गलियां’ से प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू किया था।
इस फिल्म के बाद केके ने 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय, अजय देवगन और सलमान खान के साथ ‘तड़प-तड़प के इस दिल से’ गाना गाया, जिसके बाद उनके गाने इंडस्ट्री में पॉपुलर हो गए।
गूगल ने के.के. को दी श्रद्धांजलि
25 अक्टूबर को गूगल ने डूडल बनाकर केके के 28 साल के सिंगिंग करियर का जश्न मनाया और लिखा, ‘आज का डूडल प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके का जश्न मनाता है, जो अपने रोमांटिक गानों के लिए जाने जाते हैं।
700 से अधिक गाने, 8 पुरस्कार
23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद मार्केटिंग में काम किया। संगीत शुरू से ही उनका जुनून था और उन्होंने इसी में अपना करियर बनाया। उन्होंने अपने करियर के दौरान 500 से अधिक हिंदी और 200 से अधिक क्षेत्रीय गाने रिकॉर्ड किए हैं। उन्होंने न सिर्फ हिंदी बल्कि मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मराठी, गुजराती, उड़िया और बंगाली में भी गाने गाए हैं। अपने करियर में उन्हें दो स्टार स्क्रीन अवॉर्ड और 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले।