इंदौरः विद्यार्थियों की छात्रवृति सहित अन्य समस्याओं का समय-सीमा में हो निराकरण- प्राचार्यों को दिए गए निर्देश

इन्दौर, 5 नवंबर (हि.स.)। इंदौर जिले में स्थित शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए गए है कि वे अपने यहाँ दर्ज विद्यार्थियों की छात्रवृति के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखें कि छात्रवृति विद्यार्थियों को समय पर मिले। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों का भी समय-सीमा में निराकरण किया जाए। विद्यार्थियों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण की जानकारी देते हुए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

यह निर्देश मंगलवार को यहां कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक में दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर रोशन राय, उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी एमडी सोमानी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण सुप्रिया बिसेन, जिला अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनूप जग्गी, डॉ. प्रकाश गढ़वाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में प्राचार्यों को छात्रवृति के आवेदनों के सत्यापन को निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिए गए। कहा गया कि छात्रवृति के कोई भी आवेदन सत्यापन से वंचित नहीं रहे। महाविद्यालय अपने स्तर पर कोई भी प्रकरण लंबित नहीं रखे। बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की गई। निर्देश दिए गए कि लंबित प्रकरण त्वरित निराकृत किए जाए। कहा गया कि विद्यार्थियों की टीसी, मूल अंकसूची एवं प्रवेश निरस्ती पर फीस वापसी के आवेदन भी तत्काल निराकृत करें।

बैठक में बताया गया कि सशस्त्र सेना दिवस 07 दिसम्बर 2024 को मनाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों के कल्याण हेतु सहयोग राशि भी एकत्रित की जाए। ऐंटी रैगिंग कमेटी के गठन एवं बैठक की स्थिति, महिला उत्पीड़न समिति के गठन की स्थिति, महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में प्लेसमेंट की स्थिति आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। निर्देश दिए गए कि किसी भी संस्थान में रेगिंग की घटना नहीं हो। रेगिंग के संबंध में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए। सभी महाविद्यालय प्लेसमेंट की जानकारी प्रतिमाह जिला रोजगार अधिकारी को जरूर भेजे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *