Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedइंदौरः विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में हुए अनेक...

इंदौरः विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंदौर जिले में हुए अनेक कार्यक्रम

A85549795d426020da384645be98d883 (2)

इन्दौर, 19 नवंबर (हि.स.)। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर मंगलवार को इंदौर जिले में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इंदौर जिला ग्रामीण वर्ष-2016 में पूर्ण खुले से शौच मुक्त होने पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों, प्रतिभागियों ने ताली बजाकर हर्ष व्यक्त किया एवं संकल्प लिया कि खुले से शौच मुक्त की स्थिति को निरंतर बनाये रखेंगे।

इस अवसर पर जिले में स्वच्छ भारत मिशन फेस-2 में किये जा रहे कार्यों एवं आगामी कार्ययोजना का प्रस्तुति करण किया गया। इंदौर जिले में प्लास्टिक अपशिष्ट के लिये निर्मित खंड स्तरीय यूनिट के संचालन के बारे में सदस्यों को अवगत कराया गया। बताया गया कि पात्रता अनुसार अभी भी व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण किया जा सकता है। सभी से आग्रह किया गया कि गाँवो में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसरों का नियमित रख रखाव सुनिश्चित किया जाये।

कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों द्वारा भी अपने गाँवो में स्वच्छता के क्षेत्र में किये गये अच्छे कार्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत के सदस्यगण, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संजय तिवारी, मनरेगा परियोजना अधिकारी अनिल पवार, परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, सरपंच, सचिव, सफाई मित्र आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments