इस बार दिल्ली में प्रदूषण से कैसे निपटेगी AAP सरकार? गोपाल राय ने बताई पूरी रणनीति, केंद्र से भी सहयोग की अपील
दिल्ली में प्रदूषण की संकट हमेशा से बड़ी रही है। इसको लेकर राजनीति भी खूब होती है। इसी बीच आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ी बात कही है। गोपाल राय ने केंद्र से मदद की भी अपील की है। गोपाल राय ने कहा कि एनसीआर राज्यों में प्रदूषण स्तर बढ़ने का असर दिल्ली पर भी पड़ता है। इस स्तर को नीचे लाने के लिए हमें केंद्र सरकार की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब सभी एजेंसियां और सरकारें मिलकर काम करेंगी, तभी प्रदूषण से प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है। तो, इस वर्ष की शीतकालीन कार्य योजना का मुख्य विषय ‘मिलकर चलें और प्रदूषण से लड़ें’ है।
इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ा, 200 के पार पहुंचा AQI, गोपाल राय बोले- सरकार ‘मिलकर चलें, प्रदूषण से लड़ें’ थीम पर काम करेगी
दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार इसी थीम के साथ अपने शीतकालीन कार्ययोजना को क्रियान्वित करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। हमारे सामूहिक प्रयासों के परिणामस्वरूप, दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार कम हो रहा है। 2016 में कुल 243 दिन प्रदूषित रहे। 2023 में, यह संख्या 34.6% की गिरावट के साथ 159 दिनों तक गिर गई। प्रदूषण स्तर में यह गिरावट सरकारों के प्रयासों के साथ-साथ लोगों के योगदान और उनकी जागरूकता के कारण भी है।
योजना के बारे में विस्तार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार हमने 21 सूत्रीय शीतकालीन कार्ययोजना बनाई है, जिसके आधार पर हम काम शुरू करेंगे। दिल्ली में पहली बार हॉट स्पॉट की ड्रोन से निगरानी का फैसला लिया गया है। इससे प्रदूषण के कारण का वास्तविक समय में पता लगाया जा सकेगा। 2) इसे (प्रदूषण के कारण) रोकने के लिए 6 सदस्यीय एसटीएफ का गठन 3) धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 7 अक्टूबर से दिल्ली में धूल विरोधी अभियान शुरू होगा। निजी और सरकारी सभी एजेंसियों के पास 7 अक्टूबर तक का समय है, अगर वे तब तक मापदंडों पर खरी नहीं उतरीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें: Mercedes को औचक निरीक्षण के बाद मिला Pollution Control Body से नोटिस, जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा कि 500 मीटर से अधिक के सभी निर्माण स्थलों को पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा। 85 रोड स्वीपिंग मशीनें लगाई जा रही हैं, 500 पानी छिड़कने वाली मशीनें भी इस्तेमाल की जा रही हैं। इस बार 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लॉन्च की जाएंगी. इस बार फैसला लिया गया है कि नवंबर-दिसंबर में पानी का छिड़काव 3 गुना बढ़ाया जाएगा ताकि प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित किया जा सके।