Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयइस मुस्लिम देश ने अचानक मिलाया ट्रंप को फोन, किस बात पर...

इस मुस्लिम देश ने अचानक मिलाया ट्रंप को फोन, किस बात पर भड़क गए लोग, मचा बवाल

दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने फोन मिलाकर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो पूरी बातचीत में ट्रंप को सर-सर कहते रहे। डोनाल्ड ट्रंप ने भी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से कहा कि आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी है। आपको बता दें कि मुस्लिम देशों के प्रति डोनाल्ड ट्रंप की राय कई लोगों को पसंद नहीं आते। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुबियांतो की जिस तरह से तारीफ की वो बेहद ही अलग था। लेकिन इससे भी ज्यादा दिलचस्प ये था कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप से बात करते हुए फोन स्पीकर पर डाल दिया। ट्रंप को भी नहीं पता था कि फोन स्पीकर पर है। बातचीत खत्म होते होते डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के राष्ट्रपति से कहा कि अब तो मेरा नंबर आपके पास है। आप कभी भी फोन मिला सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: भारत में अधपका खाना खाने से, दिमाग में घुस गया था कीड़ा, ट्रंप के स्वास्थ्य मंत्री का अनोखा बयान

ट्रंप ने अपनी चुनावी जीत को अद्भुत और बड़ा जनादेश मिलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि 100 से भी अदिक वर्षों में सबसे बड़ी सफलता हमें मिली। ट्रम्प ने यह भी कहा कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति बहुत सम्मानित व्यक्ति हैं और उनकी अंग्रेजी की भी ट्रंप ने लगे हाथों तारीफ कर दी। जिस पर पूर्व विशेष बल कमांडर प्रबोवो ने उत्तर देते हुए कहा कि मेरी सारी ट्रेनिंग अमेरिकी है, सर। प्रबोवो ने चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हत्या के प्रयास पर दुख जताया और इस बात पर राहत जताई कि उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ट्रंप ने जवाब देते हुए कहा कि हां, मैं बहुत भाग्यशाली हूं। मैं बस सही दिशा में सही जगह पर हूं, अन्यथा मैं अभी आपसे बात नहीं कर रहा होता।

इसे भी पढ़ें: PM Modi In Brazil: युद्ध का साया, अमेरिका में ट्रंप राज आया, G20 समिट में इन मुद्दों पर टिकी दुनिया की निगाहें

प्रबोवो के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने वाशिंगटन पहुंचने के बाद फोन किया। यह पूछे जाने पर कि क्या उनका ट्रम्प से व्यक्तिगत रूप से मिलने का कार्यक्रम है, उन्होंने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रबोवो ने वाशिंगटन में कई अमेरिकी कंपनी के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की, जिसमें फ्रीपोर्ट मैकमोरन और ऊर्जा कंपनी शेवरॉन भी शामिल थे, और कंपनियों से इंडोनेशिया में निवेश करने का आग्रह किया। ट्रंप को सर कहने पर सोशल मीडिया पर प्रबोवो को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा। एक व्यक्ति ने लिखा, उन्हें सर बुलाना बंद करो। क्या आप इंडोनेशिया के राष्ट्रपति नहीं हैं।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, आप उनसे ऐसे क्यों बात कर रहे हैं जैसे वह आपके बॉस हैं?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments