प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करुवन्नूर सर्विस कोऑपरेटिव बैंक में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में मोर्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) सांसद के. राधाकृष्णन को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि अलाथुर से 60 वर्षीय सांसद राधाकृष्णन को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
धन शोधन का यह मामला जुलाई 2021 में केरल पुलिस की अपराध शाखा द्वारा त्रिशूर में दर्ज कम से कम 16 प्राथमिकियों से संबंधित है, जिसमें माकपा नियंत्रित बैंक में 150 करोड़ रुपये की कथित अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं।
माकपा ने ईडी के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि वह कानूनी और राजनीतिक रूप से इनका मुकाबला करेगी।