उपचुनाव वाली राज्य की सभी नौ विधानसभा सीट पर राजग की जीत होगी : Keshav Prasad Maurya

प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अगले माह होने जा रहे उपचुनाव में फूलपुर सहित सभी नौ सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों की जीत होगी। प्रयागराज में जिलाधिकारी कार्यालय में फूलपुर सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी दीपक पटेल का नामांकन पत्र दाखिल होने के बाद मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, “समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन टूट चुका है। लोकसभा चुनाव में सपा और कांग्रेस के पक्ष में जो माहौल बना था, अब उस माहौल की हवा निकल गई है।’’ 
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के साथ पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ चुका है। मुझे विश्वास है कि यह विजय 2027 (उप्र विधानसभा चुनाव) में 2017 के बहुमत को दोहराने की मजबूत नींव बनेगा।’’ केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कांग्रेस हो, समाजवादी पार्टी हो या विपक्षी दलों का गठबंधन (इंडिया) हो, कांग्रेस मुक्त भारत देश और सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने को जनता ठान चुकी है। सपा की साइकिल का प्रस्थान सैफई के लिए हो चुका है।” उन्होंने कहा, “इन दोनों (सपा और कांग्रेस) दलों ने लोकसभा चुनाव में झूठ और फरेब का सहारा लेकर चुनाव लड़ा, इसलिए लोकसभा चुनाव में इन्हें क्षणिक सफलता मिल गई, लेकिन इस उपचुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव में इनका सूपड़ा साफ होगा और कमल खिलेगा।’’ 
शुक्रवार को फूलपुर प्रत्याशी दीपक पटेल के नामांकन में फूलपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सुरेन्द्र चौधरी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। फूलपुर विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण पटेल के सांसद चुने के बाद खाली हुई इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने मुज्तबा सिद्दीकी और बसपा ने जितेन्द्र कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है। उत्तर प्रदेश में जिन नौ विधानसभा सीट उपचुनाव होना है उनमें करहल, कुंदरकी, कटेहरी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, मझवां और फूलपुर सीट शामिल हैं। इनमें से मीरापुर सीट को छोड़कर भाजपा आठ सीट पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है जबकि मीरापुर सीट भाजपा ने अपनी सहयोगी रालोद को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *