उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर तैनात प्रादेशिक सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) का एक जवान रविवार सुबह मीरगंज इलाके में रेलवे ट्रैक पर मृत पाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया कि पीएसी जवान अंकुर कुमार का क्षत-विक्षत शव सुबह करीब साढ़े छह बजे गुला फाटक के पास मिला। वह 47वीं बटालियन पीएसी गाजियाबाद में तैनात था।
उसका मोबाइल फोन घटना स्थल के पास में ही बरामद किया गया और एक इनकमिंग कॉल से उसकी पहचान की पुष्टि हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले केमनोहरा गांव का निवासी अंकुर कुमार लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।