उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन में आमने-सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के बसारिकपुर गांव में बलिया-बैरिया राजमार्ग पर शुक्रवार को देर रात एक मोटरसाइकिल और अज्ञात वाहन में आमने-सामने की टक्कर में पवन पांडेय (28) और संतोष पांडेय (25) की मौत हो गयी।
दुबहर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मिथिलेश कुमार ने शनिवार को बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि घटना के समय दोनों युवक मझौंवा गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक वाहन सहित फरार हो गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।