Monday, March 24, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनएक समय सलमान खान गोविंदा से हो गए थे इनसिक्योर? सल्लू भाई...

एक समय सलमान खान गोविंदा से हो गए थे इनसिक्योर? सल्लू भाई ने चीची के भांजे विनय से किया खुलासा

 गोविंदा के भांजे एक्टर विनय आनंद ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। सलमान खान ने उनेक मामा और एक्टर गोविंदा के खिलाफ उनसे क्या कहा था। आपको बताते चलें कि विनय आनंद ‘दिल ने फिर याद’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ जैसी फिल्मों में काम किया। बता दें कि, विनय आनंद गोविंदा के काफी करीब रहे, बल्कि सलमान खान के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड रहा है। अब बताते विनय आनंद ने क्या कहा इंटरव्यू में, सलमान ने एक बार विनय से गोविंदा के बारे क्या कहा था?
इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि लोग कहते हैं कि सलमान और गोविंदा अच्छे दोस्त हैं और कुछ लोग ये भी कहते हैं कि सलमान ‘पार्टनर’ फिल्म के दौरान गोविंदा को रोल दिया था, वो काट दिया क्योंकि उन्हें लगा कि गोविंदा उन्हें स्क्रीन पर खा रहे थे।
क्या सलमान ने ‘पार्टनर’ में कटवाया था गोविंदा का रोल?
इसका जवाब विनय दिया कि, नहीं, मुझे नहीं लगता कि सलमान खान को गोविंदा जी का रोल कटवाने की जरुरत है, क्योंकि जब सलमान भाई ने गोविंदा के साथ फिल्म की, वो बहुत बड़े सुपरस्टार थे। उस समय वो नंबर वन स्टार थे उस वक्त। अगर सलमान भाई के अंदर गोविंदा के लिए इनसिक्योरिटी होती, तो वे पार्टनर नहीं बनते।
सलमान ने गोविंदा को बताया नंबर वन
आगे इंटरव्यू में विनय आनंद ने बताया कि, ‘आप सलमान खान साहब के इंटरव्यूज देख लो। वो खुद ही कहते है कि हिंदूस्तान में दो ही बड़े स्टार्स हैं, उनमें से एक गोविंदा हैं। इससे बड़ी बात क्या ही होगी। मैं तो सलमान भाई से मिला था, तो वह कुछ चीजें गोविंदा के खिलाफ यही कहते थे कि यार गोविंदा सोचता बहुत है कुछ चीजें करने के लिए।’
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments