एक ही फिल्म में सनी देओल और बॉबी देओल, बॉक्स ऑफिस पर भूचाल आने वाला है!
बॉबी देओल के साथ इस समय हर कोई काम करना चाहता है. ‘एनिमल’ के बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी है. बड़े-बड़े डायरेक्टर और बड़ी-बड़ी फिल्में उनकी झोली में हैं. 1000 करोड़ के बजट में बन रही भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म में भी वो विलेन बन रहे हैं.
ऐसे में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके साथ काम करने को लेकर बात की है. हालांकि अनिल पहले भी बॉबी के साथ काम कर चुके हैं. उनके भाई सनी देओल के साथ तो उन्होंने कई फिल्में की हैं. उनकी आखिरी फिल्म ‘गदर 2’ ही सनी के साथ थी.
बॉबी के साथ सोलो फिल्म?
लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने बतायाा कि वो बॉबी के साथ काम करना चाहते हैं. उनका कहना है, “मैं बिल्कुल बॉबी देओल के साथ काम करना चाहता हूं. मैं उनके साथ फिल्म जरूर करेंगे. इस पर काम चल रहा है” अब यहां पर उन्होंने ये स्पष्ट नहीं किया कि वो बॉबी देओल के लिए अलग फिल्म प्लान कर रहे हैं या किसी अपनी फिल्म में वो उन्हें कास्ट करेंगे, जिसमें दूसरे एक्टर लीड रोल में होंगे.
बॉबी और सनी की फिल्म!
ऐसा हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि अनिल शर्मा ने इसी इंटरव्यू में ‘अपने 2’ को लेकर भी बात की. ये सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘अपने’ का सीक्वल है. इसलिए इस फिल्म में बॉबी देओल होंगे ही, सनी देओल लीड रोल में होंगे. अनिल का कहना है, “अपने 2 की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है. अब देखते हैं कि आगे क्या होता है.”
बहरहाल, इस वक्त अनिल शर्मा अपनी फिल्म ‘वनवास’ का प्रमोशन कर रहे हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर को आएगी. इसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. दूसरी तरफ बॉबी की ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को रिलीज हो रही है. वो इस वक्त ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रहे हैं. आलिया के साथ कश्मीर वाले शूटिंग शेड्यूल में वो भी शामिल होंगे. 1000 करोड़ के बजट में बन रही फिल्म ‘थलपति69’ में भी बॉबी हैं. NBK109 में बॉबी विलेन बनेंगे. इसके अलावा भी उनके पास और कई फिल्में हैं.