साउथ कोरियाई टेक ब्रांड Samsung ने हाल ही में अपनी Galaxy S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू की है, जो बेहतरीन AI फीचर्स से लैस हैं। इन स्मार्टफोन्स में खास बात यह है कि कंपनी ने अपने फ्लैगशिप मॉडल्स में Google Gemini AI का इंटीग्रेशन किया है। अब Samsung ने यह भी घोषणा की है कि भारत में यूजर्स को Gemini Live के साथ हिंदी भाषा का सपोर्ट भी मिलेगा।
कंपनी ने पुष्टि की है कि हिंदी पहली स्थानीय भाषा है, जिसे Galaxy S25 सीरीज में Gemini Live के जरिए सपोर्ट किया जा रहा है। भारत में सैमसंग का बड़ा यूजर बेस होने के कारण, कंपनी इस बाजार की अहमियत को समझते हुए हिंदी भाषा में AI सपोर्ट दे रही है। इसके अलावा, Gemini Live को अंग्रेजी और कोरियाई भाषाओं में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे करेगा AI हिन्दी में बातें?
Gemini Live में हिंदी भाषा का इंटीग्रेशन होने से यूजर्स अब इस AI टूल से अपनी सामान्य भाषा में बातचीत कर सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपको फोन की गैलरी में कोई फोटो ढूंढनी हो या फिर सेटिंग्स में कोई बदलाव करना हो, तो आप बस बोलकर यह काम कर सकते हैं और Gemini AI इन टास्क्स को आसानी से पूरा कर देगा।
यह भी सामने आया है कि AI असिस्टेंट का सपोर्ट सैमसंग के अपने ऐप्स जैसे कैलेंडर, नोट्स, और रिमाइंडर्स में मिलेगा, और इसके साथ-साथ थर्ड-पार्टी ऐप्स को भी इसका सपोर्ट दिया जाएगा।
Galaxy S25 सीरीज की कीमत
भारत में Galaxy S25 सीरीज की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा, Galaxy S25 Ultra का 1TB वेरियंट 1.65 लाख रुपये तक पहुंचता है। इसके साथ ही, जो ग्राहक प्री-ऑर्डर करेंगे, उन्हें 21,000 रुपये तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। इस सीरीज की बिक्री 7 जनवरी से शुरू हो चुकी है।