केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप: स्टार भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल 2 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर पहले भी खेल चुके हैं. केएल राहुल बेंगलुरु में हरियाणा के खिलाफ और विराट कोहली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ खेल रहे हैं. इस बीच सभी को विराट की बल्लेबाजी का इंतजार है. वहीं केएल राहुल रणजी मैचों में फेल रहे हैं. कर्नाटक के लिए खेलने वाला 32 वर्षीय बल्लेबाज हरियाणा के खिलाफ केवल 26 रन बनाने में सफल रहा। पहली पारी में उन्होंने 37 गेंदों का सामना किया.
केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप रहे
आपको बता दें कि केएल राहुल भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. इस बीच उन्होंने टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल के साथ 54 रनों की साझेदारी की. हरियाणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। केएल राहुल का विकेट अंशुल कंबोज ने लिया. इस तरह राहुल ने 56 मिनट क्रीज पर बिताए और 72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. भारतीय बल्लेबाज ने अपनी पारी में 4 चौके लगाए.
आपको बता दें कि केएल राहुल ने कर्नाटक के आखिरी मैच में हिस्सा नहीं लिया था. ये मैच पंजाब के खिलाफ था. इस बीच राहुल कोहनी की चोट से जूझ रहे थे. राहुल ने इससे पहले सितंबर में आयोजित 2024-25 दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने ‘इंडिया ए’ के लिए भी खेला। कर्नाटक की टीम फिलहाल रणजी ट्रॉफी के ग्रुप सी में तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर टीम को टूर्नामेंट में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में हरियाणा को हराना होगा.
प्रथम श्रेणी में राहुल के आँकड़े
केएल राहुल ने अब तक 103 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिनकी 177 पारियों में उन्होंने 42.71 की औसत से कुल 7262 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 54 से ऊपर है. राहुल के नाम 18 शतक और 36 अर्धशतक हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 337 है.