खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला का क्या होगा प्रत्यार्पण? कनाडा से बात करेगा भारत
भारत सरकार खालिस्तान टाइगर फोर्स के वास्तविक प्रमुख अर्श सिंह गिल उर्फ अर्श डल्ला के प्रत्यार्पण के लिए कनाडा सरकार से बात करेगा. कनाडा पुलिस ने पिछले महीने के अंत में डल्ला को गिरफ्तार किया था. भारत सरकार ने डल्ला को साल 2023 में आतंकवादी घोषित किया था. जुलाई 2023 में भारत ने कनाडा सरकार से उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध किया था.
विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को बताया कि कहा कि हालिया गिरफ्तारी के मद्देनजर हमारी एजेंसियां प्रत्यर्पण अनुरोध पर आगे बढ़ेंगी.
उन्होंने कहा कि भारत में अर्श डल्ला के आपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए उम्मीद है कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यर्पित या निर्वासित किया जाएगा.
In view of the recent arrest, our agencies will be following up on an extradition request. Given Arsh Dallas criminal record in India and his involvement in similar illegal activities in Canada, it is expected that he will be extradited or deported to face justice in India: MEA https://t.co/HzSvGetiIH
— ANI (@ANI) November 14, 2024
पिछले महीने कनाडा पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जायसवाल ने कहा कि उन लोगों ने 10 नवंबर से ही खालिस्तान टाइगर फोर्स के वास्तविक प्रमुख घोषित अपराधी अर्श सिंह गिल उर्फ की कनाडा में गिरफ्तारी के बारे में मीडिया में खबरें प्रसारित होते देखी हैं. उन्होंने कहा कि कनाडा के प्रिंट और विजुअल मीडिया ने गिरफ्तारी के बारे में व्यापक रूप से रिपोर्ट की है. हम समझते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
जायसवाल ने बताया कि अर्श डल्ला हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और आतंकी गतिविधियों के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है, जिसमें आतंकी वित्तपोषण भी शामिल है. मई 2022 में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.
फिलहाल खबर अपडेट की जा रही है.