Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

D40ba98db0334859f6bb3b0f5fa8a70e

हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन का वार्षिक अधिवेशन देवपुरा स्थित भारत सेवाश्रम संघ के सभागार में शाखा अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी अजय कुमार ने पेंशनर्स की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने और गोल्डन कार्ड के लाभार्थिओं को हो रही समस्याओं को चिकित्सा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रस्तुत करने का अनुरोध भी किया। सम्मेलन के प्रथम सत्र में सेवा भारती के बाल संस्कार केन्द्रों के बालक-बालिकाओं द्वारा स्वागत

गान प्रस्तुत कर पेंशनर्स व आगन्तुकों का स्वागत किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष वीके गुप्ता ने पेंशनर्स की समस्याओं के निराकरण के लिए एकजुट रहकर संघर्ष का आह्वान किया। शाखा महामंत्री सतीशचंद्र शर्मा ने आर्गेनाइजेशन की प्रगति, प्रत्यावेदन एवं उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 65, 70, 75 वर्ष पर पेंशन वृद्धि राशिकरण की कटौती 10 वर्ष 8 माह में बंद की जाए, पेंशनर्स को ओपीडी सहित समस्त चिकित्सा सुविधा केंद्र की तर्ज पर उपलब्ध करायी जाए। 30 जून व 31 दिसम्बर को सेवानिवृत कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि एरियर सहित भुगतान की जाए। उत्तर प्रदेश के पेंशनर्स जेपी चाहर ने संगठित होकर कर्मचारियों के हितों की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। सम्मेलन में देहरादून शाखा के अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह, अनिल कुमार, दीपचंद शर्मा, ललित कुमार, दीपक जोशी, दिनेश जोशी, सुरेंद्र कुमार, शिवराज सिंह, केडी गौतम, कुलदीप अग्रवाल, ऋषिपाल चौहान, जीडी गुप्ता, मूलचंद, जगदीश गिरी, एसके गर्ग, मधु सिंह, बीपी चौहान, केपी शर्मा, ज्ञानेश अग्रवाल, विजेंद्र पालीवाल, अमित कुमार चौहान, जगदीश लाल पाहवा, बीपी सिंह सैनी आदि मौजूद रहे। मंच संचालन सतीशचंद गुप्ता ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments