खबर मिली है कि यूपी के गाजीपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयानक था कि हाईवे पर खून ही खून नजर आया। कहीं-कहीं लाशें पड़ी थीं। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब महाकुंभ से आ रहे एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार, गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसमी कला के पास यह सड़क हादसा हुआ। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। दुर्घटना के बाद का दृश्य बहुत भयावह था।
ट्रक ने लोगों को कुचल दिया..
सड़क पर लाशें बिखरी पड़ी थीं। परिवार के सदस्य चीख रहे थे। अधिकांश शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे। शवों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर फोरलेन पर कुंभ से लौट रही एक पिकअप वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें बैठे लोग सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से तेज गति से आ रहा एक ट्रक इन लोगों को कुचल गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई।