ग्रैंड सेट, 100 लोगों की टीम, टाइट सिक्योरिटी… जो अबतक किसी इंडियन फिल्म में नहीं हुआ, Prabhas की 400 करोड़ी पिक्चर में होगा!

Prabhas की फिल्मों को लेकर तगड़ा बज बना हुआ है. ‘सलार’ के हिट होने के बाद इस साल उनकी Kalki 2898 AD रिलीज हुई थी, जिसने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे. इस साल वो ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं. अब अगले साल यानी 2025 अप्रैल में फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब उनके बर्थडे के मौके पर पिक्चर पर इतना बड़ा अपडेट आया है, जिसे सुनकर फैन्स भी खुशी से उछल पड़ेंगे. दरअसल फिल्म के एक अहम हिस्से की शूटिंग इस वक्त सेट पर हो रही है.

हाल ही में तेलुगु 360 डॉट कॉम की एक रिपोर्ट सामने आई थी. इससे पता लगा कि मेकर्स ने सेट बनाने में काफी पैसे उड़ा दिए हैं. दरअसल यह सेट अजीजनगर में बनाया गया है, जो पीपल मीडिया फैक्ट्री का है. यह पूरा सेट 40,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. सबसे खास बात है कि यह अबतक का सबसे बड़ा इंटीरियर सेट है, जो किसी भी इंडियन फिल्म के लिए बनाया गया हो.

प्रभास की फिल्म में क्या होने वाला है?

दरअसल आर्ट डायरेक्टर राजीवन ने इसे डिजाइन किया है. वहीं इसे बनने में काफी वक्त लगा है, जिसकी देखरेख खुद डायरेक्टर मारुति ने की है. इस सेट पर करोड़ों रुपये लगाए गए हैं, जिसकी सुरक्षा के लिए कई लोग लगे हुए हैं. 24 घंटे इसकी सिक्योरिटी में 100 से ज्यादा लोग लगे रहते हैं. साथ ही किसी भी गेस्ट को सेट पर आने की इजाजत नहीं है. जो भी स्पेशल गेस्ट सेट पर आएंगे, उन्हें अपने फोन को फ्लाइट मोड पर रखने के लिए कहा गया है.

प्रभास की टीम भी इसकी सुरक्षा में लगी हुई है. दरअसल पूरी टीम कोशिश कर रही है कि इस सेट और शूटिंग की कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक न हो, ताकी लोगों को बड़े पर्दे पर कुछ नया देखने को मिल सके. इसके अलावा टीम मेंबर्स और एक्टर्स को भी आदेश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में सेट पर फोन न लाया जाए. प्रभास के साथ इस फिल्म में मालविका मोहनन और निधि अग्रवाल नजर आने वाली हैं. पिक्चर 10 अप्रैल को आ रही है, जिसे पीपल मीडिया फैक्ट्री वाले प्रोड्यूस कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *