चल गया रोहित का दांव, विवाद के बीच वॉशिंगटन सुंदर ने मचाई तबाही, झटक दिए इतने विकेट

स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पुणे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा दांव खेलते हुए वॉशिंगटन सुंदर की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करवाई थी. वॉशिंगटन सुंदर इस भरोसे पर खरे उतरे और मुकाबले की पहली ही पारी में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मुकाबले में कीवी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और विकेट की झड़ी लगा थी. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले वह अपने टेस्ट करियर में कभी भी नहीं कर सके थे.

वॉशिंगटन सुंदर ने लगाई विकेट की झड़ी

वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी वापसी पर धमाल मचा दिया. उन्होंने पहली पारी में न्यूलीलैंड की बल्लेबाजी की कम तोड़ने का काम किया. वह पहली पारी में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे और कुल 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बता दें, ये पहला मौका है जब वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट मैच की एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

वॉशिंगटन सुंदर ने इस मुकाबले में अपना पहला विकेट रचिन रवींद्र के रूप में लिया. इसके बाद उन्होंने टॉम ब्लंडल, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउथी, एजाज पटेल और मिचेल सैंटनर को भी अपना शिकार बनाया. वॉशिंगटन सुंदर इस पारी में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे. ये उनके करियर का बेस्ट स्पेल भी है. इस मुकाबले से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 4 मैचों में 6 विकेट की चटकाए थे, लेकिन उन्होंने इस बार एक पारी में ही इससे ज्यादा विकेट ले लिए.

खबर अपडेट हो रही है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *