अरविंद केजरीवाल: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल यमुना के पानी में जहर मिलाने संबंधी अपने बयान को लेकर चुनाव आयोग पहुंचे। जहां उन्होंने चुनाव आयोग को जवाबी पत्र सौंपा।
अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को लिखे पत्र में कहा, ‘मेरी एकमात्र चिंता दिल्ली के लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है और मैं लोकतांत्रिक सिद्धांतों की रक्षा के लिए लड़ूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के इशारे पर आप मुझे जो भी सजा देना चाहते हैं, मैं उसका खुले दिल से स्वागत करता हूं।’’
विवाद कैसे शुरू हुआ?
हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी (आप) ने दावा किया था कि हरियाणा की भाजपा सरकार यमुना में उच्च स्तर का अमोनिया युक्त पानी भेज रही है। यह जहरीला पानी दिल्ली के लोगों को भेजा जा रहा है। भाजपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल से भी जवाब मांगा है। उन्होंने इसका उत्तर दिया. चुनाव आयोग उनके जवाब से संतुष्ट नहीं है। अब केजरीवाल एक बार फिर चुनाव आयोग पहुंच गए हैं।
जहरीले पानी का प्रवाह रोकें
केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को शुभकामनाएं देता हूं। आज पानी में अमोनिया का स्तर कम हो गया है। दिल्ली के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे सारे संघर्ष सफल हुए। दिल्ली को भेजा जाने वाला जहरीला पानी अब बंद हो गया है।
दिल्ली आने वाले पानी में अमोनिया की मात्रा 7 पीपीएम से घटकर 2 पीपीएम हो गई है। अगर हमने आवाज न उठाई होती और संघर्ष न किया होता तो आज दिल्ली की आधी आबादी को पानी नहीं मिल पाता। हमने दिल्ली को बहुत बड़े जल संकट से बचाया। चुनाव आयोग ने मुझे नोटिस देकर दंडित करने की धमकी दी है। चुनाव आयोग को मेरा जवाब.