छिपकर करनी पड़ती थी पूजा, टिका लगने पर उड़ता था मजाक…एकता कपूर ने ऐसा क्यों कहा?
एकता कपूर की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म साबरमती में हुई उस घटना के बारे में बात करेगी, जिसके बारे में अब तक किसी ने भी बात करने की हिम्मत नहीं की है. विक्रांत मैसी की ये फिल्म 15 नवंबर 2024 को थिएटर में रिलीज होने वाली है. हाल ही में मुंबई में हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रेस कान्फ्रेंस में एकता कपूर ने बताया कि किस तरह टिका लगाने पर उनका मजाक उड़ाया जाता था.
एकता कपूर ने बताया कि मैं पहले टिका लगाती थी. तब मेरे उस टिके पर और मुझपर कई सारे जोक्स बने. मैं हिंदू हूं और मैं अगर मैं मेरे हिंदू होने की निशानी अपने साथ लेकर चलती थी तो उससे भी लोगों को प्रॉब्लम होती थी. मेरी चूड़ियां, मेरी अंगूठियां सब का मजाक उड़ाया जाता था. एक वक्त था जब हम पूजा भी करते थे तो छिपकर करते थे.
आगे उन्होंने कहा कि लोगों के प्रेशर में आकर हम भी ऐसे दिखाने लगे थे कि हम इन सब में विश्वास नहीं रखते, लेकिन कुछ लोगों को भरोसा होता है, इसलिए कर लेते हैं. लेकिन फिर मुझे लगा कि मैं लोगों की बातों से इतनी परेशान क्यों हो रही हूं. अब तो मुझे इस ट्रोलिंग की आदत हो चुकी है और फिर मैंने दूसरे क्या कहेंगे? ये सोचना बंद कर दिया.
अहम मैसेज देती है एकता कपूर की फिल्म
आगे अपनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बारे में बात करते हुए एकता ने कहा,”इस फिल्म में भी हमने ये बताने की कोशिश की है कि जो भी देसी हो, चाहे वो आपकी भाषा हो, चाहे वो आपका पहनने का अंदाज और रहने का तरीका हो, उससे शर्माना क्यों? लेकिन ये अक्सर होता है. जब आप पैंट-शर्ट पहनते हैं, अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं, तब आपको लोग रिस्पेक्ट देते हैं. इंग्लिश जर्नलिस्ट को पहले इंटरव्यू दिए जाते हैं और फिर हिंदी वालों को मौका दिया जाता है. ये हम सब कर चुके हैं और हमने सबने ये देखा भी है. इस फिल्म में हमने इस तरह के कई अहम मुद्दे पर भी बात की है.”