जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना हवाई अड्डे को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फोन करने वाले ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी।
हालांकि यह फोनकॉल फर्जी निकली।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।
बीते नौ दिनों में 170 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।