Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedजींद में प्रदूषण  के विरूद्ध डीसी का संदेश, साइकिल पर पहुंचे दफ्तर

जींद में प्रदूषण  के विरूद्ध डीसी का संदेश, साइकिल पर पहुंचे दफ्तर

3212f5f463edb370ff55d3c3a7a15c8f

जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। पिछले कई दिनों से वातावरण में फैले प्रदूषण पर अंकुश लगाने की दिशा में कारगर कदम उठाते हुए जिला जींद के उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने मंगलवार को एक अनूठी एवं प्रेरणादायक पहल की है। जिसमें आज वें अपनी सरकारी गाड़ी के बजाए अपने आवास से साइकिल से कार्यालय पहुंचे ताकि बढ़ते प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।

कार्यालय पंहुचने पर उन्होने मिडिया प्रतिनिधियों से रूबरू होते हुए बताया कि वर्तमान समय में प्रदुषण काफी बढ़ गया है जिसके चलते जिला प्रशासन की और से सरकारी एंव अर्धसरकारी स्कूलों में अवकाश के भी निर्देश दिए गए है और आज इसी कड़ी में वह साईकिल से कार्यालय आए है। उन्होंने कहा कि वें जिलावासियों के साथ-साथ सभी कर्मचारी एंव अधिकारीयों से आह्वान करते हैं कि वें भी बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर साइकिल अथवा पैदल ही आवाजाही करें ताकि वातावरण को बेहतर बनाया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि प्रदूषण के चलते जिला में ग्रेप फॉर लागू किया गया है और जैसे ही हालात बदलेंगे इसमें कुछ ढिलाई दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments