जोधपुर: NEET Paper Leak मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
NEET भर्ती परीक्षा 2021 से फरार चल रहे दो मोस्ट वांटेड अपराधियों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. एक महिला का नाम संगीता है, जबकि दूसरी का नाम भंवरी है. दोनों लंबे समय से फरार थीं. इन दोनों महिलाओं पर 25,000 रुपये का इनाम था. दोनों साल 2021 से फरार थीं. दोनों महिलाओं पर NEET का पेपर लीक करने समेत कई आरोप हैं. अब उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. राजस्थान की भजनलाल सरकार ऐसे मामलों में काफी सक्रिय है.