प्रतिबंधित माओवादी संगठन के एक सदस्य को झारखंड के पलामू जिले में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति पिछले साल उस मुठभेड़ में शामिल था जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे।
एक विशेष पुलिस दल ने उपेंद्र भुइयां को बुधवार को उस समय पकड़ा जब वह अपने परिवार से मिलने नागद गांव जा रहा था। पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
रमेशन ने कहा कि 26 वर्षीय तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति समिति (टीएसपीसी) का सदस्य कथित तौर पर पिछले साल 26 मई को एक मुठभेड़ में शामिल था, जिसमें दो पुलिसकर्मी मारे गए थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले पांच साल से माओवादी कार्यकर्ता की तलाश कर रही थी।
रमेशन ने बताया कि उसके खिलाफ चतरा, लातेहार और पलामू जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि माओवादी कार्यकर्ता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखे गए 652 कारतूस बरामद किए।