इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक बस के इटावा—कानपुर राजमार्ग पर एक ट्रक से टकरा जाने से 40 श्रद्धालु घायल हो गए।
बेकवर थाने के प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी ने यहां बताया कि महेवा कस्बे के पास बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ में जा रही बस आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार 40 श्रद्धालु घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सैफई मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
राठी ने बताया कि बस में 55 श्रद्धालु सवार थे।