डीजीपी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में योगदान के लिए 45 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस महानिदेशक और राजस्थान पुलिस आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (आरपीआईडीसीएल) के अध्यक्ष उत्कल रंजन साहू ने कहा कि पुलिस विभाग के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सतत फोकस जरूरी है। साहू बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आरपीआईडीसीएल के तहत निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, निगरानी और रखरखाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कॉरपोरेशन द्वारा बनाई गई बिल्डिंग के लीक से हटकर डिजाइन और कार्यों में क्वालिटी के लिए एडीजी हाउसिंग तथा आरपीआईडीसीएल की प्रबंध निदेशक बिनीता ठाकुर और निगम की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना कर उनको बधाई दी। कार्यक्रम में डीजीपी ने निगम में निर्माण कार्यों के प्रबंधन एवं देखरेख से जुड़े अधिकारियों सहित 45 पुलिस कार्मिकों नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
डीजीपी ने दानाराम गेंवा, उप महाप्रबंधक (तकनीकी), रमेश कुमार, उप महाप्रबंधक जयपुर, धनराज नायक सहायक महाप्रबंधक और अनिल कुमार साहू, सहायक महाप्रबंधक (विद्युत) जयपुर को 10-10 हजार रुपये की नगद राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने अर्जुन लाल जाट, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, गजेन्द्र सिंह, प्लाटून कमाण्डर, सातवीं बटालियन आरएसी, भरतपुर, राजेश कुमार, सहायक उपनिरीक्षक, पुलिस आयुक्तालय जयपुर को पांच-पांच हजार रुपये नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इसी प्रकार गीता रावत, कांस्टेबल चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा जयपुर, अजय कुमार त्वीनवाल, कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय सौरभ उपाध्याय कांस्टेबल, एम.बी.सी. बांसवाड़ा, रामसिंह, कांस्टेबल, पांचवी बटालियन आरएसी, जयपुर, सुमन महिला कांस्टेबल, सीकर, सीताराम, कांस्टेबल, सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, भूराराम, कांस्टेबल तृतीय बटालियन आरएसी, बीकानेर, धन्नाराम, कांस्टेबल, तृतीय बटालियन आरएसी, बीकानेर, मनोज, हैड कांस्टेबल, महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़, जसवंत, हैड कांस्टेबल, आरपीटीसी जोधपुर, मोहनसिंह, कांस्टेबल, चित्तौड़गढ, ओमप्रकाश यादव, कांस्टेबल, झुन्झुनू, तुलसीराम चौहान कांस्टेबल, चतुर्थ आरएसी जयपुर, अनिता महिला कांस्टेबल, 716 चतुर्थ आरएसी चैनपुरा, जयपुर, मदन लाल कांस्टेबल, उदयपुर, देवीलाल कांस्टेबल, महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी (आईआर) प्रतापगढ़, रामनिवास कांस्टेबल, नागौर, आजोदया महिला कांस्टेबल, नागौर, रमेश कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, ईश्वर कांस्टेबल, झुन्झुनू, सुगनी महिला कांस्टेबल, बीकानेर, जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल, बीकानेर और कौशल्या कांस्टेबल, तृतीय आरएसी बीकानेर को 2-2 हजार रुपए नगद और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इसी प्रकार पप्पाराम हैड कांस्टेबल, पीटीएस, जोधपुर, पीयूष कांस्टेबल, चुरू, राहुल कांस्टेबल, सिरोही,रत्नी देवी महिला कांस्टेबल, प्रथम आरएसी जोधपुर, समय सिंह, कांस्टेबल, पीटीएस खैरवाड़ा, शिवकुमार, कांस्टेबल, उदयपुर, चेनाराम, कांस्टेबल अजमेर, श्रवण कांस्टेबल पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर, गुणेशाराम कांस्टेबल बाड़मेर, ओमप्रकाश कांस्टेबल महाराणा प्रताप बटालियन, प्रतापगढ़, रामसिंह कांस्टेबल कोटा शहर, शिवचरण कांस्टेबल अजमेर, सुनिल कांस्टेबल झालावाड़, चरणसिंह कांस्टेबल श्रीगंगानगर और लालचन्द, कांस्टेबल, पुलिस आयुक्तालय, जयपुर को भी दो-दो हजार रुपये की नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।