थाईलैंड के इस बंदे ने कर रखी हैं 120 से ज्यादा शादियां, जहां बनाता है घर वहीं कर लेता है शादी
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही एक शख्स इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में है. जिसके बारे में जानकर यकीनन आप हैरान रह जाएंगे और सोच में पड़ जाएंगे कि कोई भला ऐसे कैसे कर सकता है. हम बात कर रहे हैं थाईलैंड के नकोन नायोक प्रांत के रहने वाले तंबन प्रैजर्ट के बारे में, जिन्होंने अपने जीवन में 120 शादियां की है. फिलहाल इनकी कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो ही है.
पेशे से बिल्डर तंबन उस समय दुनिया के सामने चर्चा में आए जब उन्होंने अपने 27 साल छोटी फोन नाम की लड़की से शादी की. इनके बारे में कहा जाता है कि जिस शहर में भी घर बनवाने का काम शुरू करते हैं, उसी शहर में वो शादी कर लेता है. हैरानी की बात तो ये है कि तंबन की सारी बीवियों को उनकी शादी के बारे में अच्छे से जानकारी होती है, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
गैर-कानूनी है एक से ज्यादा शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तंबन ने ये तमाम शादियां अवैध तरीके से की है, क्योंकि थाईलैंड के कानून के मुताबिक 1 से ज्यादा शादी कोई नहीं कर सकता है और ये काम पूरी तरीके से गैरकानूनी है. हालांकि तंबन जब किसी लड़की से शादी करता है तो वो रिश्ते की बात चलाने के लिए सबसे पहले उसके माता-पिता से बात करता है.
इसके बाद अगर उसके माता-पिता मंजूरी देते हैं तो ही वो शादी करता है. इस बंदे की खबर जब वहां की स्थानीय मीडिया को लगी तो बंदे ने खुद ने कहा कि उसने 100 से ज्यादा शादियां की है. आखिरी शादी उन्होंने साल 2017 में की थी और जब ये बात आग की तरह फैली तो उसने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर सारी सच्चाई से पर्दा उठाया था.
नहीं पसंद उम्रदराज औरतें
मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि मेरी 120 से ज्यादा पत्नियां है और 28 से ज्यादा बच्चे हैं. मेरी पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी. इसके बाद मेरे जीवन में कई महिलाएं आती गई. मैं जहां भी अपने काम से जाता और मुझे अपने से छोटी उम्र की लड़कियां पसंद आती तो मैं उससे शादी कर लेता क्योंकि मुझे उम्रदराज औरतें पसंद नहीं है.
तंबन एक हैरान करने वाला दावा और किया कि उन्हें इतनी बीवियों से कोई परेशानी नहीं है क्योंकि मैं अपने घर की सारी जरूरतों को पूरा करता हूं. मेरी 22 से ज्यादा पत्नियां फ्रॉमनी जिले में रहती है.जबकि बाकी थाईलैंड की दूसरी जगहों पर रहती हैं. हालांकि थाईलैंड में बहुविवाह गैरकानूनी है. ऐसे में तंबन को कानूनी मसलों का भी सामना करना पड़ा होगा, लेकिन इसके बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है.