दिल्ली की हवा ‘बिगड़ी’, UP में ‘दाना’ का दिखेगा असर, इस दिन से बढ़ने वाली है ठंड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क बना हुआ है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी पड़ रही है. सुबह और शाम में हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग ने अभी इसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं जताई है. इस सप्ताह तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, हल्की हवाएं चलने से दोपहर में गर्मी कम होने की संभावना जरुर बनी हुई है. सुबह धुंध छाई रहेगी. वहीं, वायु गुणवत्ता में बुधवार के प्रति गुरुवार को थोड़ी राहत मिलती दिखी है. हालांकि, एक्यूआई अभी भी बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंचा हुआ है.
बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में उठे दाना चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी-दक्षिणी उत्तर प्रदेश में गुरुवार की शाम से शुक्रवार के बीच हल्की बारिश और हवाओं का असर देखने को मिलेगा. चक्रवात का सबसे ज्यादा असर उड़ीसा में रहेगा. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. लोगों को तटों से हटाकर सुरक्षित इलाकों में ले जाया गया है.
दिल्ली के इन इलाकों की हवा में अभी भी खतरा
दिल्ली में गुरुवार की सुबह एक्यूआई औसत 300 दर्ज किया गया जो कल के मुकाबले कम रहा. दिल्ली के आनंद विहार की हवा में भी हल्का सुधार आया है. सफर इंडिया के मुताबिक, आईटीआई जहांगीरपुरी, रोहिणी और मुंडका में भी एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है. आनंद विहार में सुबह 6 बजे का AQI 282 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक में 300 के पार वाले इलाके पूठ खुर्द बवाना में 313, मुंडका में 305, आईटीआई जहांगीरपुरी में 300 और शहीद सुखदेव कॉलेज रोहिणी में 300 दर्ज किया गया.
UP में यहां बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होने लगा है. दीपावली तक हल्की सर्दी का असर भी दिखने लगेगा. इससे पहले यूपी के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, संत रविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, चंदौली, चित्रकूट, कौशांबी में 24 से 25 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने यह बारिश दाना चक्रवात को लेकर जताई है. साथ ही पूर्वी हवाओं से भी मौसम में नमी रहेगी.
कब से पड़ेगी कड़ाके की सर्दी?
मौसम विभाग ने दिवाली के बाद से दिल्ली में हल्की सर्दी आने की आशंका जताई है. आईएमडी के पुर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अक्टूबर के अंत तक मौसम शुष्क बना रहेगा. 25-26 अक्टूबर में कुछ पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है. जिसके चलते पहाड़ी इलाकों में बारिश या बर्फबारी हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट होने की संभावना है. नवंबर की शुरुआत में दिन के तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी. नवंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका है. वहीं, इस बार कोहरे की चादर भी दिल्ली को जल्द अपने आगोश में ले सकती है. आने वाली सर्दी को देखते हुए लोग इससे निपटने की तैयारियों में जुटने लगे हैं. गर्म कपड़ों और कंबल, रजाई की बिक्री भी देखने को मिल रही है.