Saturday, July 12, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को लगा बड़ा झटका, सीलमपुर से...

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप को लगा बड़ा झटका, सीलमपुर से विधायक Abdul Rehman हुए कांग्रेस में शामिल

कुछ समय बाद होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सीलमपुर विधानसभा सीट से आप के विधायक अब्दुल रहमान ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। वे कुछ दिन पहले ही आप की अल्पसंख्यक इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनका यह इस्तीफा चौधरी मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद और बहू शगुफ्ता के आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद आया था।
अपने इस्तीफे के संबंध में उन्होंने बीते 29 अक्टूबर को ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर जानकारी थी। अब्दुल रहमान ने लिखा था, “आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद से इस्तफ़ा दे रहा हूं। विचारों में बढ़ते फासले को देखते हुए, यह निर्णय लिया है। उम्मीद है कि पार्टी और समर्थक मेरे इस कदम को समझेंगे।” अब्दुल रहमान के इस ट्वीट से ही माना जा रहा था कि वह जुबैर अहमद के आप ज्वाइन करने से नाराज हैं।
रहमान ने जुबैर के कारण छोड़ी आप
हाल ही में आप में शामिल हुए जुबैर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष थे। उनका बाबरपुर इलाके में गहरा प्रभाव माना जाता है। जबकि उनकी पत्नी पार्षद हैं। जुबैर के पिता सीलमपुर से ही पांच बार के विधायक रहे हैं। ऐसी जानकारी भी सामने आई थी कि आम आदमी पार्टी जुबैर को अल्पसंख्यक इकाई का अध्यक्ष बना सकती है।
सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय तक चौधरी मतीन विधायक रहे हैं। जनता दल और कांग्रेस के टिकट पर वह विधायक रहे हैं। 2015 में जब आम आदमी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दिल्ली में सत्ता में आई तो इसके नेता मोहम्मद इशराक निर्वाचित हुए। 2020 में आप ने अपना प्रत्याशी बदल दिया और अब्दुल रहमान को टिकट दिया। वह पार्टी की उम्मीद पर खरे भी उतरे। उन्होंने बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा और कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद को चुनाव में हरा दिया। चौधरी मतीन को सीलमपुर में 20 हजार ही वोट मिले थे जबकि अब्दुल रहमान को  72,694  वोट हासिल हुए थे।
अब्दुल रहमान का विवादों से रहा है नाता
स्कूल प्रिंसिपल से मारपीट का मामला
बता दें कि आप विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ यह मामला 2009 से जुड़ा है। पांच फरवरी 2009 को जाफराबाद के जीनत महल सर्वोदय विद्यालय की तत्कालीन प्रधानाचार्य रजिया बेगम ने सीलमपुर थाने में केस दर्ज कराया था। उनका उनका कहना है कि चार फरवरी की सुबह अब्दुल रहमान की पत्नी आसमा स्कूल के अंदर आई। आरोप है कि आसमा ने प्रधानाचार्य को थप्पड़ मार दिया।
आप विधायक ने दी थी मारने की धमकी
यहीं नहीं, कुछ देर बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान भी अपने साथियों के साथ स्कूल के अंदर आया। उसने रजिया को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौच की। स्कूल की प्रिंसिपल के साथ मारपीट और धमकी देना आम आदमी पार्टी के विधायक को भारी पड़ गया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments