दिल्ली-NCR वालों के लिए गुड न्यूज, सर्दी के लिए करना होगा बस इतना इंतजार, AQI के साथ जानें अपने राज्य का मौसम

दिल्ली- यूपी समेत उत्तर भारत के लोग सर्दियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ठंड आने का नाम नहीं ले रही है. हालांकि, सुबह और शाम में गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है, लेकिन दिन में तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.मौसम विभाग के अनुसार 15 नवंबर तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं 16 नवंबर से तापमान में गिरावट आने का अनुमान है. इसके अलावा विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस बार देश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है.

मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है. इसके अलावा सुबह और रात के समय स्मॉग रहेगा. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. वहीं एक्यूआई में गिरावट के बावजूद लगातार दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई.

राजधानी में कई जगह aqi 400 को छू रहा है.

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के समीर ऐप के मुताबिक, दिल्ली में आज प्रदूषण का स्तर और बढ़ गया है. 8 अक्टूबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 384 है और 363 था, इस वजह से AQI भी बहुत खराब श्रेणी में आता हैै.वहीं कई इलाकों में AQI 400 के ऊपर चल रहा है. दिल्ली में आनंद विहार का 416, अशोक विहार का 420, DTU दिल्ली का 412, जहांगीरपुरी का 439, नेहरू नगर का 412, न्यू मोती बाग का 429, पंजाबी बाग का 405, रोहिणी का 440 AQI रहा.

यूपी और बिहार में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में भी अभी एक हफ्ते तक मौसम बदलने के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि इस दौरान हल्का कोहरा जरूर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 8 नवंबर को मौसम साफ रहने के आसार है. इसके अलावा तापमान सामान्य से 2 या 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने का अनुमान है. वहीं बिहार में अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. साथ ही तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है. हालांकि एक हफ्ते बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

बारिश को लेकर येलो अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 11 नवंबर तक तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है. वहीं 7 अक्टूबर को तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश हुई. विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए केरल, तमिलनाडु, अंडमान निकोबार और पुडुचेरी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *