Monday, March 24, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयदेहरादून में होली मिलन समारोह में CM धामी ने लिया हिस्सा, कहा-...

देहरादून में होली मिलन समारोह में CM धामी ने लिया हिस्सा, कहा- हमारा राज्य ऐसा है जहां लोग प्यार से रहते हैं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज अजय टम्टा द्वारा यहां एक सुंदर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोग एक-दूसरे से मिले। मैं अजय टम्टा को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। होली और जुम्मा एक ही दिन पड़ने पर उन्होंने कहा कि हमारा राज्य ऐसा है जहां लोग प्यार से रहते हैं। लोगों में भाईचारा और प्यार है। सभी अपना त्योहार मनाएंगे। कहीं कोई समस्या नहीं होगी। जो लोग कानून-व्यवस्था में विश्वास करते हैं, वे कभी किसी को परेशान नहीं करेंगे। सीएम धामी ने सभी प्रदेशवासियों को हर्ष, उल्लास, उत्साह और रंगों से भरे होली के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व समाज में सांस्कृतिक एकता को मजबूत कर सद्भाव की भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि इस सांस्कृतिक विरासत को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए सभी को निरंतर प्रयास करने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार देहरादून के प्रत्येक नागरिक के जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand Illegal Madrasa: उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर ताबड़तोड़ एक्शन, 15 दिनों में 50 से अधिक किए गए सील

जहां एक ओर देहरादून नगर निगम उच्च गुणवत्ता वाली जन सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। केदारपुरम में 5 करोड़ रुपये की लागत से 3.5 हेक्टेयर भूमि पर योग पार्क बनाया जा रहा है और यमुना कॉलोनी में 1.3 करोड़ रुपये की लागत से नया पार्क बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। उत्तराखण्ड के भू-कानून का विधेयक विधानसभा में पारित हो चुका है। राज्य की जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून लाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में स्कूटी 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्कों के सौन्दर्यीकरण एवं उच्च गुणवत्तायुक्त अपशिष्ट प्रबन्धन व्यवस्था बनाने के लिए दो स्थानों पर मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन स्थापित किये गये हैं तथा वार्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन पर्यावरण मित्रों को स्वच्छता सेनानी सम्मान योजना के अन्तर्गत दस हजार रूपये प्रतिमाह से सम्मानित भी किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि नगर निगम द्वारा भवन कर भुगतान हेतु ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य से ई-कोष वेबसाईट तैयार की गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नगर निगम देहरादून को देश में 68वां स्थान तथा उत्तराखण्ड के समस्त नगर निगमों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष देहरादून की स्वच्छता रैंकिंग में और सुधार होगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments