Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपलवल: अवैध हथियार रखने व बेचने वाले दोनों काबू, भेजा जेल

पलवल: अवैध हथियार रखने व बेचने वाले दोनों काबू, भेजा जेल

598bdd3f34f4ea2c6d7abde7444c4f8e

पलवल, 18 नवंबर (हि.स.)। सीआईए पलवल ने गुप्त सूचना पर एक युवक को अवैध देसी कट्टा सहित गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसे देसी कट्टा बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया। होडल थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर अदालत में पेश कर दोनों को जेल भेज दिया। सीआईए होडल प्रभारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को उनकी टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर होडल थाना अंतर्गत होडल-पुन्हाना मार्ग पर पेट्रोल पंप के नजदीक से गारम पट्टी होडल निवासी श्याम सुंदर को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया था।

सीआईए होडल ने होडल थाना में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अवैध हथियार कहां से लेकर आया, इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी श्याम सुंदर ने बताया कि वह उक्त अवैध देसी कट्टा को गारम पट्टी होडल निवासी वीरेंद्र उर्फ वीरू से लेकर आया था। पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में वीरेंद्र उर्फ वीरू को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वीरेंद्र का जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला, तो उसके खिलाफ करनाल व होडल में लूट के दो मामले व शराब तस्करी सहित कुल तीन मुकदमे दर्ज है, जबकि आरोपी श्याम सुंदर के खिलाफ नेशनल हाईवे जाम करने के संबंध में एक मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments