सिलीगुड़ी । पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी की कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक अज्ञात व्यक्ति को मार गिराया और इस मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार तड़के दार्जिलिंग जिले के खालपारा गांव के पास हुई। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 15 से 20 बांग्लादेशी बदमाशों के एक समूह ने अवैध रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में काफी अंदर तक प्रवेश कर लिया था। प्रवक्ता ने बताया कि इन लोगों की मवेशियों और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी के लिए भारतीय क्षेत्र के बदमाशों से साठगांठ है।
उन्होंने बताया कि जब बीएसएफ के गश्ती दल ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो सभी बदमाशों ने धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया, उन्होंने पथराव भी किया। बदमाशों ने एक जवान से उसका हथियार छीनने की कोशिश की। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अपनी जान को खतरा महसूस करते हुए जवान ने अपनी राइफल से गोली चलाई और बदमाश भाग गए।’’ उन्होंने बताया कि बीएसएफ का एक जवान ‘बुरी तरह घायल’ हो गया और एक अज्ञात व्यक्ति का शव मौके पर मिला। उन्होंने बताया कि बांग्लादेशी तस्करों ने सीमा पर लगी सुरक्षा बाड़ को क्षतिग्रस्त कर दिया था।