पुणे टेस्ट में पिछड़ी टीम इंडिया के लिए राहत की खबर, 6 नवंबर को खत्म होगा साल भर का इंतजार
टीम इंडिया के लिए पुणे टेस्ट एक बुरे सपने में बदलता जा रहा है. पहले ही बेंगलुरु टेस्ट हारकर सीरीज में पिछड़ चुकी भारतीय टीम पुणे टेस्ट में भी न्यूजीलैंड के सामने हार की कगार पर दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया का ये प्रदर्शन न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि टेंशन देने वाला भी है. पुणे में टीम इंडिया के इस पस्त हाल के बीच बेंगलुरु से एक राहत देने वाली खबर आई है. ये राहत वाली खबर है स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर, जो पिछले एक साल से चोट के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि शमी जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं और इसके लिए वो रणजी ट्रॉफी का रुख कर रहे हैं, जहां वो अगले महीने बंगाल के लिए 2 मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उनकी मैच फिटनेस और प्रैक्टिस भी हो जाएगी.
6 नवंबर को खत्म होगा इंतजार
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मोहम्मद शमी जल्द ही बेंगलुरु में ही अपनी घरेलू टीम बंगाल से जुड़ सकते हैं. बंगाल क्रिकेट टीम के हेड कोच लक्ष्मी रतन शुक्ला के हवाले से इस रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 6 नवंबर से शुरू हो रहे मैच से शमी की वापसी हो सकती है. ये मैच बंगाल और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा और बेंगलुरु में ही होगा. शुक्ला ने उम्मीद जताई कि स्टार भारतीय पेसर इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और फिर इसके बाद मध्य प्रदेश के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेल सकेंगे. अगर ऐसा होता है तो शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले लय हासिल करने के लिए 2 मैच मिल जाएंगे.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन पुणे टेस्ट मैच के बाद होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में तीसरा टेस्ट मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी. ऐसे में अगर शमी इन रणजी ट्रॉफी मुकाबलों में हिस्सा लेते हैं तो वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे. हालांकि, टीम इंडिया उनके मैच फिट होने को ज्यादा प्राथमिकता देगी ताकि वो बाद में ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर टीम के साथ जुड़ सकें. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. इस सीरीज में 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
पिछले 1 साल से बाहर हैं शमी
शमी को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लगी थी और इसके बाद से ही वो मैदान से बाहर हैं. शमी ने इस साल लंदन में टखने की सर्जरी कराई थी और उसके बाद से घर के साथ-साथ नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपने रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. हालांकि शमी के इस महीने की शुरुआत में ही रणजी ट्रॉफी से वापसी की उम्मीद की जा रही थी, जिसके बाद वो न्यूजीलैंड सीरीज में खेल सकते थे लेकिन इसी दौरान उनके बाएं घुटने में सूजन हो गई, जिसके चलते उन्हें इंतजार करना पड़ा. हाल ही में बेंगलुरु टेस्ट मैच के दौरान वो नेट्स में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गेंदबाजी करते दिखे थे.