Thursday, July 10, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयपूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई... केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ...

पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई… केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ट्वीट बम

आप सांसद स्वाति मालीवाल ने सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी पर निशाना साधा और उन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि आप प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं और झूठ बोलते हैं कि आपने पूरी दिल्ली को साफ कर दिया है। ये तल्ख टिप्पणी उनके दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद आई है। मालीवाल ने एक्स पर पोस्ट किया कि बुराड़ी में सड़कों की हालत खराब है, गलियों में बदबूदार पानी भरा हुआ है और जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुराड़ी की हालत ‘नरक से भी बदतर’ है।
 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव के लिए AAP ने जिताऊ उम्मीदवारों को बनाया प्रत्याशी, समझिए आखिर कौन हैं प्रमुख यह नेता

आतिशि ने एक्स पर लिखा कि कल से दिल्ली के मंत्री झूठ फैला रहे है कि मुझपे भ्रष्टाचार की FIR हुई है इसलिए BJP के इशारे पर मैंने ये सब किया। उन्होंने कहा कि ये FIR 8 साल पहले 2016 में हो चुकी थी जिसके बाद मुझे सीएम और LG दोनों ने दो बार और महिला आयोग की अध्यक्ष नियुक्त किया। केस पूरी तरह फर्जी है जिस पर 1.5 साल से माननीय High Court ने stay लगाया हुआ है जिन्होंने माना है कि पैसे का कोई लेन देन नहीं हुआ है। विभव कुमारके ख़िलाफ़ कंप्लेंट देने तक मैं इनके हिसाब से “लेडी सिंघम” थी और आज BJP एजेंट बन गई ?
 

इसे भी पढ़ें: दुकानदार पर हमले के आरोप में आप विधायक, दो सहियोगियों के खिलाफ मामला दर्ज

उन्होंने आगे लिखा कि पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई सिर्फ़ इसलिए क्योंकि मैंने सच बोला। पार्टी के सभी लोगों को फ़ोन करके बोला जा रहा है स्वाति की कोई पर्सनल वीडियो है तो भेजो, लीक करनी है। मेरे रिश्तेदारों की गाड़ियों के नंबर से उनकी details ट्वीट करवाकर उनकी जान ख़तरे में डाल रहे हैं। ख़ैर, झूठ ज़्यादा देर तक टिक नहीं पाता है। पर सत्ता के नशे में किसी को नीचा दिखाने के जुनून में ऐसा न हो जाये की जब सच सामने आये तो अपने परिवारों से भी नज़रे न मिला पाओ। तुम्हारे हर फैलाए झूठ के लिए तुम्हें कोर्ट लेके जाऊँगी!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments