बलौदाबाजार: बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए 35 ग्राम पंचायतों में लगा मोबाइल टॉवर

बलौदाबाजार, 23 अक्टूबर (हि. स.)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से 35 ग्राम पंचायतों में सूचना एवं प्रोद्योगकी विभाग के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के द्वारा मोबाइल टॉवर लागए गए हैं। इनमे से 34 टॉवर को सक्रिय कर दिया गया है।

ई -डिस्ट्रिकट मैनेजर से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड बलौदाबाजार अतर्गत ग्राम,पंचायत सलोनी,कंजी, कुकुरदी, सोनाडीह, खटियापाटी, नयापारा, मुण्डा, भरसेला एवं रिसदा में नया टॉवर लगाए गए हैं।

इसी तरह विकासखंड भाटापारा अंतर्गत ग्राम अकोली, मल्दी, अकलतरा, सिंगारपुर,टोनाटार, मोपर, कोदवा एवं खपराडीह, पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम सलोनी, टिपवन, सिसदेवरी, गिधपुरी, विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम बरेली, टुंडरा, सबर, देवरीकला, असनीद, मनाकोनी, विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम मुड़पार, लवर, बिलाईडबरी, ओटगन, रोहरा, मोहभट्टा, नेवधा एवं खिलोरा शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *