बेस्टफ्रेंड को भेजा अपनी सुहागरात का वीडियो, लेकिन हो गया कांड… अब दूल्हा मांग रहा पुलिस से मदद

साल 2023… 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक शादी धूमधाम से हुई. दूल्हा अपनी दुल्हनिया को ब्याह कर घर लाया. सुहागरात मनाने जा ही रहा था कि दोस्त का फोन आया. बोला- भाई अब तो तुम्हारी शादी हो गई है. सुहागरात का वीडियो बनाना और मुझे भेजना. दूल्हा अपने दोस्त की बातों में आ गया. बेडरूम में चुपके से उसने अपनी सुहागरात का वीडियो बनाया और दोस्त को भेज दिया. लेकिन यही वीडियो बाद में उसके लिए आफत का सबब बन गया.

जिस दोस्त को उसने अपनी सुहागरात का वीडियो भेजा था वो उसे ब्लैकमेल करने लगा. एक साल 8 महीने के अंदर ही उसने दूल्हे से इतने पैसे ऐंठ लिए वो तंग आ गया. अब पीड़ित दूल्हा मदद मांगने थाने पहुंचा. पुलिस से बोला- साहब मेरा दोस्त मुझे ब्लैकमेल कर रहा है. पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. इस केस में आगामी कार्रवाई जारी है.

मामला शाहजहांपुर जिले के चौक कोतवाली का है. यहां 10 फरवरी 2023 को एक युवक की शादी हुई. उसका शिवम नाम का एक दोस्त भी था. दोनों के बीच दोस्ती इतनी गहरी थी कि 24 घंटे एक दूसरे के साथ ही रहते थे. शिवम भी अपने दोस्त की शादी में आया. फिर जब सुहागरात का वक्त आया तो शिवम ने अपने दूल्हे दोस्त को कहा कि मुझे भी सुहागरात का वीडियो भेजना.

पीड़ित ने पुलिस को बताया- साहब मैं शिवम की बातों में आ गया. मैंने सोचा ये तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है. इससे तो मेरी कोई भी बात छुपी नहीं थी. मैंने भी शिवम को अपनी सुहागरात का वीडियो भेज दिया. मेरी पत्नी को इसकी भनक भी नहीं थी कि मैंने उसका वीडियो बनाया है. लेकिन कुछ दिन के बाद से शिवम मुझे ब्लैकमेल करने लगा. कहने लगा कि मुझे पैसे दो नहीं तो तुम्हारी सुहागरात का वीडियो वायरल कर दूंगा. यह सुनते ही मुझे बहुत बड़ा धक्का लगा. लेकिन लाज-शर्म के डर से मैंने उसे पैसे दे दिए.

जान से मार डालने की धमकी

पुलिस को युवक ने बताया- शिवम इसके बाद भी नहीं रुका. वो आए दिन मुझसे पैसों की डिमांड करता रहा. 1 साल 8 महीनों तक मैंने उसे बहुत पैसे दे दिए. मैं उसकी ब्लैकमेलिंग से इतना परेशान हो गया कि मैंने उसे अंतत: पैसे देने से मना कर दिया. इस पर वो मुझे जान से मार डालने की धमकी देने लगा. मामला ज्यादा बढ़ा तो मैंने परिवार को इस बारे में बता दिया. फिर उनकी सलाह पर अब मैं आपसे मदद मांगने आया हूं.

आरोपी के खिलाफ होगा एक्शन

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामले में आगामी जांच जारी है. जल्द ही शिवम को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जाएगी. आरोप सही पाए गए तो उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *