भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ के सामने अल्पसंख्यक मोर्चे के दो पदाधिकारी बृहस्पतिवार को पार्टी कार्यालय में आपस में भिड़ गए। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
घटना उस समय हुई, जब अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक शुरू होने वाली थी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जब मंच पर जा रहे थे, तो मोर्चा के नेता जावेद कुरैशी और फखरुद्दीन जैकी आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के साथ हाथापाई की।
वहां मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें अलग किया।पार्टी सूत्रों ने बताया कि कुरैशी ने जैकी को मंच पर जाने से रोका, जिससे वे आक्रोशित हो गए।
राठौड़ ने घटना की रिपोर्ट मांगी है।