Friday, November 7, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है ट्रंप प्रशासन: व्हाइट...

भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है ट्रंप प्रशासन: व्हाइट हाउस की पूर्व अधिकारी

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रशासन भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है और प्रशासन यह मानता है कि भारत में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में बदलाव लाने की क्षमता है, साथ ही वह चीन के साथ प्रतिस्पर्धा करने के मामले में एक “महत्वपूर्ण साझेदार” है।

व्हाइट हाउस की एक पूर्व अधिकारी ने यह बात कही।
लिसा कर्टिस ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता से पहले यह टिप्पणी की।

कर्टिस 2017 से 2021 के बीच ट्रंप के पहले कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एवं मध्य एशिया की वरिष्ठ निदेशक थीं।
मोदी की यात्रा की पूर्व संध्या पर वाशिंगटन डीसी में स्थित थिंक टैंक ‘द सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी’ (सीएनएएस) द्वारा मंगलवार को आयोजित एक ऑनलाइन प्रेस वार्ता में कर्टिस ने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से, ट्रंप प्रशासन भारत के साथ संबंधों को प्राथमिकता दे रहा है।’’

थिंक टैंक में वरिष्ठ फेलो और हिंद-प्रशांत सुरक्षा कार्यक्रम की निदेशक कर्टिस ने कहा, ‘‘वह मानती हैं कि भारत उभरती हुई एक वैश्विक शक्ति है और वास्तव में इसमें हिंद-प्रशांत क्षेत्र और विश्व में बदलाव लाने की क्षमता है।’’

कर्टिस ने कहा कि यह ‘‘काफी उल्लेखनीय है कि नये ट्रंप प्रशासन के तहत घरेलू स्तर पर होने वाली हर चीज में भारत पर इतना ध्यान दिया जा रहा है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, भारत सरकार ने भी बृहस्पतिवार की बैठक के लिए एक अच्छा माहौल बनाने को लेकर सकारात्मक कदम उठाए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments