भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा फाइनल, फैंस को लगा जोर का झटका
इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर फैंस को जोर झटका दे दिया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए थे, जिसे श्रीलंका ने 16.3 ओवर में ही चेज कर दिया. इस जीत से फाइनल में जाकर श्रीलंका के फैंस जहां खुश हैं, वहीं भारत और पाकिस्तान के फैंस को जोर झटका लगा है. दरअसल, दोनों देशों को उम्मीद थी कि ग्रुप स्टेज के बाद फाइनल में एक बार फिर टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन श्रीलंका ने इस पर पानी फेर दिया. पाकिस्तान की टीम अब इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बता दें दूसरा सेमीफाइनल भारत और अफगानिस्तान के बीच है. इस मुकाबले की विजेता टीम अब 27 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी.
श्रीलंका ने एकतरफा मुकाबले में हराया
इमर्जिंग एशिया कप का आयोजन ओमान में हो रहा है. 25 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उनकी टीम ने बहुत खराब बैटिंग की. ओपनर ओमैर यूसुफ के अलावा कोई भी बल्लेबाजी क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सका. ओमैर ने 46 गेंद में 147 के स्ट्राइक रेट से 67 रन की पारी खेली. उनके अलावा हैदर अली ने 14 रन, अराफात मिनहास ने 10 और मोहम्मद इमरान ने 13 रन बनाए. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका. इस तरह पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान सिर्फ 136 रन का लक्ष्य रख सकी.
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान ने चौथे ओवर में ही 24 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद छठे ओवर में 43 के स्कोर पर कप्तान हारिस आउट हो गए. फिर विकट गिरने का सिलसिला जारी रहा. पाकिस्तानी बल्लेबाज लगातार अंतराल पर आउट होते रहे और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहे. श्रीलंका ने 136 रन लक्ष्य को आसानी से चेज कर लिया. लहिरु उडाना ने 20 गेंद में 43 रन की धुआंधार पारी खेली. वहीं अहान विक्रमसिंघे ने 46 गेंद में 52 रन बनाए. पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों का कुछ नहीं कर सके. पाकिस्तान ने 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें सिर्फ 2 ही विकेट ले सके.
दुशन हेमंता रहे मैच के हीरो
श्रीलंका के लेग स्पिनर दुशन हेमंता सेमीफाइनल मुकाबले के हीरो रहे. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को पस्त किया था. हेमंता ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसका नतीजा रहा कि श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को सिर्फ 135 रन पर रोकने में कामयाब रही. हेमंता को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.