Sunday, April 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमणिपुर में चरमपंथियों ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों का अपहरण...

मणिपुर में चरमपंथियों ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों का अपहरण किया, 3 शव मिलने से भगदड़

Image 2024 11 16t113922.069

मणिपुर हिंसा: मणिपुर के जिरबाम में हिंसा जारी है. शुक्रवार (15 नवंबर) को तीन शव मिले थे. मणिपुर-असम सीमा के पास दो शिशुओं और एक महिला के शव पाए गए। हालांकि अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिन पहले परिवार के छह सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था.

मैइती परिवार के छह सदस्यों का अपहरण

पुलिस के मुताबिक, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये शव अपहृत लोगों के हैं या किसी और के। अब शवों का डीएमए टेस्ट कराया जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को ही सुरक्षा बलों ने जिरीबाम में मुठभेड़ में 10 आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों ने सीआरपीएफ चौकी पर हमला कर दिया. उसी गांव में मैइती परिवार के तीन बच्चों और एक महिला समेत छह सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था.

आतंकियों ने ही परिवार का अपहरण किया था. जिरबाम के रहने वाले लैशराम हेरोजीत ने कहा, ‘मेरी पत्नी, दो बच्चे, सास, साली और उनके बच्चों का अपहरण कर लिया गया। मैं भी उस वक्त घर पर मौजूद था. मैं दिल्ली सरकार से अनुरोध करता हूं कि मेरे परिवार को बचाएं।’

मणिपुर में हिंसा अभी भी नहीं रुकी है

मणिपुर में 3 मई 2023 से लगातार हिंसा की घटनाएं जारी हैं. केंद्र सरकार ने मणिपुर में अतिरिक्त बल भी तैनात किया है. हालांकि, हिंसा अभी भी नहीं रुकी है. जिरीबाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लोगों के लिए न्याय की मांग करते हुए शुक्रवार को मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments