Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमप्र के सीधी में बेकाबू डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी, चार...

मप्र के सीधी में बेकाबू डंपर ने ऑटो को टक्कर मारी, चार लोगों की मौत, तीन घायल

Bb0f3b9d1dbfdd6c5208e620725c8dbe

सीधी, 19 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग -39 पर चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ौरा के पास मंगलवार दोपहर तीन बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने सवारियों से भरे एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में मां-बेटी और एक साल की नातिन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, घटना सीधी जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर ग्राम बढ़ौरा की है। ऑटो रिक्शा सात लोगों को लेकर सीधी से चुरहट की ओर जा रहा था। वहीं, रीवा की ओर से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इससे ऑटो रिक्शा पलट गया और इसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

सेमरिया चौकी प्रभारी एसआई विकास सिंह ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान प्रेमवती तिवारी (45), उनकी बेटी सीता तिवारी (25), नातिन बिट्टू तिवारी (1 वर्ष) और भोले तिवारी (37) निवासी ग्राम बढ़ौरा के रूप में हुई है। वहीं, मोहित रावत (22), रजनीश तिवारी (46) और एक डेढ़ साल का बच्चा घायल हुआ है।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग निकला। लोगों को बताया कि हादसे के दौरान मौके पर काफी भीड़ जुट गई थी। इसी का फायदा उठाकर डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। डंपर सड़क पर ही खड़ा रहा है। डंपर उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड है। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी लगते ही सेमरिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सभी घायलों को डायल 100 और 108 एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें रीवा रेफर कर दिया है। घटना कैसे हुई इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार देर शाम सोशल मीडिया के माध्यम से हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज सीधी-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ग्राम बढौरा में दो वाहनों के टकराने की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने के समाचार से मन व्यथित है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी तथा घायलों को समुचित उपचार व्यवस्था करने हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान, घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ तथा शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments