Monday, March 24, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयमप्र: ‘कोमा’ में बताया गया मरीज अस्पताल से बाहर आया, चिकित्सकों पर...

मप्र: ‘कोमा’ में बताया गया मरीज अस्पताल से बाहर आया, चिकित्सकों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया

मध्य प्रदेश के रतलाम में एक निजी अस्पताल के बाहर कमर में ‘कोलोस्टॉमी’ (शौच के लिए) थैली और नाक में लगी नली के साथ अर्धनग्न अवस्था में खड़े एक मरीज ने चिकित्सकों पर इलाज के लिए एक लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया।

अस्पताल प्रबंधन ने इन आरोपों से इनकार किया है।
सोमवार को अस्पताल के बाहर खड़े होकर अपनी भड़ास निकाल रहे इस व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि रतलाम के मोती नगर निवासी बंटी निनामा को रविवार रात दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में हुए एक झगड़े में घायल होने के बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उसे जीडी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने सोमवार को अस्पताल के बाहर हंगामा किया और फिर अपनी पत्नी के साथ ऑटोरिक्शा में बैठकर वहां से चला गया।
उसकी पत्नी ने संवाददाताओं को बताया कि उसे यह विश्वास दिलाया गया था कि उसके पति ‘कोमा’ में हैं।

उसने कहा, ‘‘अस्पताल में भर्ती होने के 12 घंटे के भीतर ही हम 40,000 रुपये खर्च कर चुके थे। फिर मैं और पैसे का इंतजाम करने के लिए बाहर चली गई। जब मैं वापस लौटी तो मेरे पति गुस्से में बाहर खड़े थे जबकि चिकित्सकों ने कहा था कि वह ‘कोमा’ में हैं।’’

घटना के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. एम एस सागर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments