महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक ट्रक के गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि ट्रक बसवकल्याण से आ रहा था, तभी शुक्रवार शाम 5:30 बजे लातूर-जहीराबाद राजमार्ग पर निलंगा में यह हादसा हुआ।
निलंगा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘ट्रक के गड्ढे में गिर जाने से इसमें रखा लोहे का सामान चालक के स्थान से टकरा गया, जिससे प्रशांत काशीनाथ चिंतामणि (29) और अशोक वैजनाथ चिंतामणि (35) की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।