महाराष्ट्र चुनाव से पहले शिंदे ने असम के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले बुधवार को गुवाहाटी के प्रतिष्ठित कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।
शिंदे ने अपने परिवार और पार्टी सदस्यों के साथ नीलांचल पहाड़ियों पर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की।
उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम ढाई साल पूर्व सरकार बनने से पहले भी यहां आए थे और मैं मां कामाख्या का आशीर्वाद लेने के लिए फिर यहां आया हूं। हमारा मानना है कि उनका दिव्य आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ है और इसलिए हम उनकी पूजा करने आए हैं।’’
हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी विधानसभा चुनाव से पहले और लगातार दूसरी बार राज्य की सत्ता संभालने के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने हैं।