महाराष्ट्र: ‘बदलो पूरो’ का पोस्टर वॉर शुरू! फड़णवीस के हाथ में रिवॉल्वर दिखी
महाराष्ट्र के बदलापुर में स्कूली यौन शोषण मामले के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. मुंबई की कला नगरी बांद्रा के आसपास के कई इलाकों में बदलापुरा नाम के पोस्टर लगे नजर आ रहे हैं. मुंबई में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की फोटो वाले कई बैनर लगाए गए हैं. जिस पर लिखा है कि बदला पूरा हो गया है.
देवेन्द्र फड़णवीस का पोस्टर लगाया
पोस्टर में किसी का नाम नहीं लिखा है लेकिन जिस तरह से बदलापुर यौन शोषण मामले के बाद हंगामा हुआ. बीजेपी नेता फड़णवीस के इस्तीफे की मांग की गई और अब पोस्टर में देवेन्द्र फड़नवीस के हाथ में रिवॉल्वर नजर आ रही है. उन्हें फायरिंग करते हुए दिखाया गया है. वहीं कहा जा रहा है कि ये पोस्टर खुद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए हैं.
शिवसेना शिंदे-उद्धव गुट आमने-सामने
बदलापुर एनकाउंटर मामले में शिवसेना के उद्धव गुट के सांसदों ने हमला बोला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से आरोपियों के साथ मुठभेड़ हुई उससे पता चलता है कि कई चीजें छिपाने की कोशिश की गई है. वहीं शिंदे ग्रुप के श्रीकांत शिंदे ने कहा कि आरोपियों के एनकाउंटर से विपक्ष इतना दुखी क्यों है. अगर आप बहुत दुखी हैं तो श्रद्धांजलि सभा रख सकते हैं.
हाई कोर्ट में 2 याचिकाएं दायर कीं
गौरतलब है कि अक्षय शिंदे एनकाउंटर मामले में अक्षय के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए एसआईटी के गठन की मांग की है. अक्षय के पिता ने कहा कि उसकी जान को भी खतरा है. इसके अलावा अक्षय के एनकाउंटर के खिलाफ हाई कोर्ट में दो और याचिकाएं दायर की गई हैं, एक आरटीआई एक्टिविस्ट केतन ने, जबकि दूसरी वकील असीम सरोदे ने.