अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का इंतजार है. ऐसे समय में महाराष्ट्र में पोस्टर की बिक्री शुरू हो गई है. नतीजे आने में अभी वक्त है लेकिन अजित पवार बारामती में भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर चाइल्ड बन गए हैं. जगह-जगह अजित पवार को लगातार आठवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई देने वाले पोस्टर नजर आ रहे हैं. नतीजे से पहले ही लगचा महायुति में ऐसे पोस्टर गरमा गए हैं.
नतीजे से पहले ही सीएम पद की रेस!
अजित पवार गुट के नेताओं ने नतीजों से पहले ही मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है. प्रशांत शरद बारावकर मित्र परिवार सुपे परगना की ओर से विधानसभा क्षेत्र और बारामती क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें भारी मतों से विजयी होने की शुभकामनाएं दी गई है। सड़क किनारे लगे इन पोस्टरों से एक बार फिर सियासी गलियों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
पोस्टर उतार दिया गया
दूसरी ओर, पुणे में पार्टी नेता संतोष नांगेरे द्वारा एनसीपी प्रमुख और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार को मुख्यमंत्री के रूप में दिखाने वाला एक पोस्टर लगाया गया। हालांकि, बाद में पोस्टर हटा लिया गया
क्या चार बार के उपमुख्यमंत्री अजित बनेंगे मुख्यमंत्री?
गौरतलब है कि अजित पवार चार बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री पद नहीं मिल सका। अजित पवार कई बार खुलेआम मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. अपने चाचा शरद पवार से अलग होकर बीजेपी के साथ सत्ता में आए अजित पवार और उनके कार्यकर्ता इच्छा जता रहे हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए.
चुनाव परिणाम कब आएगा?
23 नवंबर को तय हो जाएगा कि महाराष्ट्र में सरकार किसकी बनेगी. फिलहाल पोस्टर तो लग गए हैं, लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि चार बार के डिप्टी सीएम इस बार जीतेंगे तो मुख्यमंत्री बन पाएंगे या नहीं. वहीं, एग्जिट पोल क्या कहते हैं, इस पर नजर डालें तो ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं एमवीए भी 145 से 155 सीटें जीतकर सरकार बनाने का दावा कर रही है.
परिणाम कल घोषित किया जाएगा
महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि शिवसेना ने 81 सीटों पर और एनसीपी ने 59 सीटों पर चुनाव लड़ा. वहीं, कांग्रेस ने 101, शिवसेना (यूबीटी) ने 95 और एनसीपी (एसपी) ने 86 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इस चुनाव में 50 सीटों पर उद्धव शिवसेना और शिंदे शिवसेना के उम्मीदवार आमने-सामने थे. राकांपा के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने 37 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारे। राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।