Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमहिलाओं पर टिप्पणी पर पूर्व सीएम चन्नी ने मांगी माफी, कही ये...

महिलाओं पर टिप्पणी पर पूर्व सीएम चन्नी ने मांगी माफी, कही ये बात

19 11 2024 Download 3.jfif

जालंधर: पूर्व सीएम और सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं पर अपनी विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। अगर उन्होंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं। मैंने एक चुटकुला सुनाया था जो मुद्दा बन गया.

महिला आयोग ने चरणजीत चन्नी को आज मोहाली कार्यालय में बुलाया, लेकिन वह आज आयोग के सामने पेश नहीं हुए. इस पर महिला आयोग ने कहा कि वह चरणजीत चन्नी को दोबारा नोटिस जारी करेगी. उन्होंने महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाई है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी गिद्दड़बाहा में महिलाओं को लेकर दिए अपने बयान को लेकर विवादों में थे। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद राज्य महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी कर मंगलवार को मोहाली कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके साथ ही एफआईआर दर्ज करने को लेकर भी फटकार लगाई गई है. चन्नी रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी अमृता वारिंग के पक्ष में गिद्दड़बाहा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए महिलाओं को लेकर विवादित बयान दे दिया. इसके अलावा चन्नी पर चुनाव के दौरान जाट और हिंदू समुदाय के लोगों का उदाहरण देकर विपक्षी दल पर तंज कसते हुए विवादित बयान देकर शांति भंग करने का भी आरोप है. महिला आयोग ने इस पर कार्रवाई करने के लिए पंजाब के डीजीपी को पत्र लिखा है.

आयोग की चेतावनी, उपस्थित न होने पर दर्ज होगी एफआईआर

राज्य महिला आयोग राज लाली गिल ने जारी नोटिस में कहा था कि चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं के खिलाफ बेहद शर्मनाक बयान दिया है. दोनों समुदायों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की गई है. यदि चन्नी 19 नवंबर को सुबह 11 बजे अपने कार्यालय में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण नहीं देते हैं, तो यह समझा जाएगा कि आप अपने बचाव में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं और आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए डीजीपी पंजाब को पत्र लिखा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments